कांग्रेस एक नेता और विधायक हेमंत कटारे पर रेप लगाने वाली लडकी ने कर लिया इस वजह से सुसाइड
मध्य प्रदेश से कांग्रेस नेता और तत्कालीन विधायक हेमंत कटारे पर रेप का आरोप लगा कर उसे वापस लेने वाली छात्रा ने गुरुवार को जहर खाकर अपनी जान दे दी. छात्रा ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के झूंसी में सुसाइड कर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा की देवनगर के रहने वाले पुलिस इंस्पेक्टर कालिका प्रताप सिंह उर्फ बॉबी सिंह के साथ शादी होने वाली थी, लेकिन परिजनों के 25 लाख देने के बाद भी लड़के और उसके परिजनों की दहेज की मांग बंद नहीं हो रही थी और वह लगातार छात्रा के परिजनों को दहेज न देने पर शादी तोड़ने की बात कह रहे थे, जिसके चलते छात्रा ने परेशान होकर यह कदम उठाया.
जान देने से पहले छात्रा ने 5 पेजों का एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने अपनी जान देने की वजह बताते हुए लिखा था कि 'शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, मेरे माता-पिता ससुरालवालों को दहेज के 25 लाख भी दे चुके हैं, लेकिन उनकी रुपयों की मांग अभी भी खत्म नहीं हुई है. वहीं बॉबी (कालिका प्रताप सिंह) के भैया और उसके चाचा हमारी शादी के खिलाफ हो गए हैं, जिसके कारण मैं अपनी जान दे रही हूं.'
मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा और कालिका का परिचय 2016 में फेसबुक के जरिए हुआ था. यहीं दोनों ने एक दूसरे से नंबर आपस में शेयर किए और फेसबुक की यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. तभी दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और एक-दूसरे के परिवार का भी परिचय कराया. दहेज के तौर पर 25 लाख रुपये और 4 पहिया वाहन देना तय होने के साथ ही दोनों का रिश्ता भी तय हो गया. छात्रा के परिजनों ने 25 लाख नकद बॉबी के परिजनों को दे भी दिए, लेकिन अचानक ही बॉबी के भैया और चाचा इस रिश्ते के खिलाफ हो गए.
बता दें आने वाले 15 मई को छात्रा की शादी होने वाली थी, लेकिन अचानक लड़के के परिजनों के शादी से मुकर जाने पर उसने जान दे दी. छात्रा के पिता की शिकायत पर इंस्पेक्टर कालिका प्रताप सिहं और उसके परिजनों पर दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें 2018 में छात्रा ने कांग्रेस नेता हेमंत कटारे पर यौन शोषण का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी, लेकिन मामले में नया मोड़ तब आया जब छात्रा ने सभी आरोपों को अचानक ही वापस ले लिया और कांग्रेस नेता को क्लीनचिट दे दी.