मध्य प्रदेश : CM बनते ही मोहन सरकार का पहला आदेश, सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर प्रतिबंधित
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी सँभालते ही डॉ मोहन यादव एक्शन में आ गए हैं.
भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी सँभालते ही डॉ मोहन यादव एक्शन में आ गए हैं. पहली कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ने पहला बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने सीएम बनने के बाद पहला आदेश जारी किया है और लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध लगा दिया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कहना है, ''आज हमने पहली कैबिनेट बैठक में कई चर्चाएं की हैं. हमने आज कैबिनेट बैठक में खुले में मांस की बिक्री का मुद्दा उठाया है और इसके लिए नियम लाने का प्रस्ताव रखा है.''
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...कुछ बड़े निर्णय लिए गए हैं, खुले में मांस या अंडे की दुकान चलाने को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, हमने कैबिनेट में इसे सख्ती से लागू करने के लिए कहा है..."