गौ तस्करी कर रहे 25 लोगों को गौरक्षकों ने सड़क पर रस्सी से बांधकर लगवाए जय श्री राम के नारे
मध्य प्रदेश के खंडवा में कथित तौर पर गौ तस्करी कर रहे 25 लोगों को करीब 100 गौरक्षकों ने रविवार को पकड़ लिया. एक रस्सी से उन सभी गौ तस्करों के हाथ बांधकर उन्हें थाने ले गए. बाद में इन सभी गौ तस्करों को उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक गौरक्षकों ने ने उन सभी से 'गौ माता की जय' के नारे भी लगवाए.
मामला खंडवा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर सांवलीखेड़ा गांव का है. स्थानीय पुलिस ने इन कथित गौ तस्करों और गौरक्षकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. पुलिस ने इस सिलसिले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.
गौरक्षकों द्वारा गौ तस्करी करने वालों को खदेड़कर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गौ तस्करों को रस्सी से बांधा गया और कान पकड़वाकर उन्हें मुर्गा भी बनाया गया.
एसपी शिवदयाल सिंह ने कहा कि हमने सभी गौवंश की तस्करी करने वाले और गौरक्षकों दोनों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हमने उन 7-8 वाहनों को भी अपने कब्जे में कर लिया है जिसमें गौ तस्करी की जा रही थी.
Shivdayal Singh, SP Khandwa: A case has been registered under the relevant sections, there were around 7-8 pick-up vehicles, they have been brought to the station. Case has also been registered against those who made them chant. (7.7.19) pic.twitter.com/gp93hYlzWq
— ANI (@ANI) July 7, 2019