शिवराज सिंह बोले, बिना दूल्हे के घोड़ी कितना आगे जाएगी, अगर 4-6 बैठे तो घोड़ी का क्या होगा?
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह ने विपक्षी एकता पर जमकर हमला बोला. उन्होंने विपक्ष में पीएम कैंडिडेट के मुद्दे पर और इस एकता पर कहा कि बिना दूल्हे के घोड़ी कितना आगे जाएगी? अगर 4-6 बैठ गए तो घोड़ी दुल्हन के पास पहुंचेगी या नहीं, कोई ठिकाना नहीं है. यह बात कहने के बाद अब राजनैतिक सरगर्मी जरुर बढ़ेगी.
शिवराज सिंह ने कहा कि सामने वाली सेना में सेनापति का पता नहीं, बाराती तैयार हैं, लेकिन घोड़ी पर बैठे कौन इसका कोई ठिकान नहीं है। बिना दूल्हे के घोड़ी कितना आगे जाएगी? अगर 4-6 बैठ गए तो घोड़ी दुल्हन के पास पहुंचेगी या नहीं, कोई ठिकाना नहीं है. यह बात उन्होंने विपक्ष में पीएम कैंडिडेट के मुद्दे पर कही. उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादा जोगी मठ उजाड़ अर्थात जिस मठ अर्थात मंदिर में ज्यादा जोगी हो जाते है वो मठ ही उजड़ जाता है.
उन्होंने कहा है कि ज्यादा जोगी, मठ उजाड़, 22 पार्टियां, चंद सांसद,तीन-चार प्रधानमंत्री उम्मीदवार, आस सत्ता पाने की,मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने पर भला रोक कहां है . कोई भी देख सकता है. आखिर सपने पर रोक कहाँ लगी है.