लड़की को सबके सामने घसीटा, तमाशबीन आंखें फाड़े चुपचाप देखते रहे, वीडियो देखकर हैरान रह जायेंगे!

Update: 2018-09-04 07:45 GMT

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में सबके सामने एक लडकी को कुछ गुंडे मवाली अगवा करके ले गए और मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने देखते रहे. जबकि उस घटना स्थल से महज सौ मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी थी. 


मध्यप्रदेश में कोर्ट ने बीते दिनों में सख्ती दिखाते हुए इस तरह के मामलों में ताबड़ तोड़ फैसले सुनाये जिसमें कि कई केसों में फांसी की सजा भी सुनाई गई. लेकिन इस सजा के वावजूद भी अपराधयों पर कोई शिकंजा कसता नजर नहीं आ रहा है. उनेक हौसले बढ़ते नजर अ रहे है. 



Tags:    

Similar News