मध्यप्रदेश में आईपीएस अधिकारीयों के तबादले

Update: 2018-09-06 07:44 GMT

मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में कानून व्यबस्था सुद्र्ण करने के उद्देश्य से शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के चार अधिकारीयों के तबादले किये है. चार जिलों के सहायक पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं. जिनमें ग्वालियर , उज्जैन , इंदौर और जबलपुर है जबकि जिन जिलों से ये अधिकारी ट्रांसफर किये गए है उनके नाम रीवा , ग्वालियर रतलाम और विदिशा है. 


देखें सूची 




 



 


Tags:    

Similar News