मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में कानून व्यबस्था सुद्र्ण करने के उद्देश्य से शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के चार अधिकारीयों के तबादले किये है. चार जिलों के सहायक पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं. जिनमें ग्वालियर , उज्जैन , इंदौर और जबलपुर है जबकि जिन जिलों से ये अधिकारी ट्रांसफर किये गए है उनके नाम रीवा , ग्वालियर रतलाम और विदिशा है.
देखें सूची