इस आईपीएस और आईएएस की करवाचौथ व्रत की बात सुनकर रो पड़ेगें, आखिर जिम्मेदारी निभाई अंत तक

निवाड़ी एसपी वाहिनी सिंह के पति आईएएस नगेन्द्र सिंह की एफबी पोस्ट

Update: 2020-11-05 12:37 GMT

आईएएस नागेंद्र सिंह ने फेसबुक पर अपनी आईपीएस पत्नी वाहिनी सिंह कोए लेकर एक भावुक पोस्ट शेयर की थी. चूँकि वाहिनी सिंह इस समय निवाड़ी जनपद मध्यप्रदेश में एसपी के पद पर तैनात थी. नागेंद्र सिंह का जन्मदिन और करवाचौथ का व्रत इस बार एक ही दिन था लिहाजा दोनों पति पत्नी ने एक जगह ये दोनों पर्व मानने का मन बनाया लेकिन प्रकर्ति को तो कुछ और ही मंजूर था. 

तो आईएएस नागेन्द्र सिंह ने लिखा कि कल करवा चौथ था और मेरा जन्मदिन भी, बड़े दिनों के बाद मुश्किल से छुट्टी लेकर पुलिसिया शोर से दूर अपनी भार्या को समय देने आया था l

पर नियति कहाँ सुनती है, सुबह सुबह सूचना लगी कि एक मासूम पृथ्वीपुर में बोरवेल में 200ft नीचे चला गया l फिर क्या था श्रीमती जी तत्काल वर्दी डाल बिना कुछ सोचे लग गई उस मासूम के लिएl

सेना बुलायी गयी, आपदा राहत बल भी आ गया पर कप्तान साहिबा लगातार लगी रही l

पिछले 32 घंटों से बचाव कार्य लगातार जारी है, हम सब उस मासूम के जीवन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं परंतु इस सब के बीच याद ही नहीं रहा कि पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखा है, कई बार कहा कि आज व्रत मत करो पर मेरी एक ना सुनी गई I जब याद आया तो रात के 9 बजने को थे l आनन फानन में सड़क किनारे उनका व्रत चांद दिखा कर बोतल से पानी पिला कर खुलवाया l मिन्नतें कर के कुछ खाना खिलाया और वो फिर लग गई अपने काम में l

शायद ही किसी संस्कृति में ऐसा देखने को मिलता है कि एक स्त्री इतने कठोर नियमों का पालन करती हो, परंतु नारी यदि ठान ले तो क्या नहीं कर सकती l

किस्सा छोटा सा है पर बात बहुत बड़ी हैl मैं उन सभी नारियों को कोटि कोटि नमन करता हू जो अपने कर्तव्य के प्रति कृत संकल्प हैं l

बचाव कार्य अभी जारी है, उस मासूम के लिए प्रार्थना जरूर करते रहिए I

जय हिंद

Tags:    

Similar News