बिजली कंपनी के एई रिंकू मैना को 80 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा
बिजली कंपनी के एई रिंकू मैना को 80 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा
छतरपुर बिजली कंपनी के शहर वितरण केन्द्र में पदस्थ सहायक अभियंता रिंकू मैना को सागर लोकायुक्त की टीम ने 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा शैलेन्द्र रैकवार ने बताया
कि बिजली कंपनी के एई रिंकू मैना और उनकी टीम द्वारा बिजली चोरी का फर्जी प्रकरण दर्ज करते हुए उसको निपटाने के ऐबज में 80 हजार रिश्वत की मांग की गई फरयादि ने बताया कि मेरे द्वारा परेशान होकर 25 जुलाई को लोकायुक्त सागर में शिकायत दर्ज कराई थीं
वहीं दूसरी लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि शिकायत कर्ता शैलेन्द्र रैकवार ने विगत 25 तारीख को शिकायत दर्ज कराई थी जिसकी तस्दीक की गई
जिसमें आज ट्रेप की कार्यवाही करते हुए बिजली कंपनी के एई रिंकू मैना लाइन मेन घनश्याम दुबे, टेस्टिंग सहायक,प्रवीण तिवारी को रंगे हाथों 80 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा जिसमें भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है वही पूरे मामले में बिजली कंपनी के एई रिंकू मैना ने कहा
कि उपभोक्ता शैलेन्द्र रैकवार के खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया था और उसने दबाव बनाने के लिए फर्जी शिकायत दर्ज कराई है उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है