मध्यप्रदेश में अजीबोगरीब फरमान, लॉकडाउन के चलते 15 वर्षीय पोते मृत्युभोज नहीं करने से गाँव ने किया हुक्का पानी बंद

थाना प्रभारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. तथ्यों की पुष्टि कर दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

Update: 2020-05-26 08:18 GMT

मध्यप्रदेश में आज के युग में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहाँ एक किसान लॉकडाउन के चलते अपने 15 वर्षीय पोते का मृत्युभोज नहीं करवा पाया. उसके बाद गाँव के लोंगों ने उसका समाज से बहिष्कार कार दिया. पीड़ित ने आज थाने में लगाई गुहार. 

मिली जानकारी के मुताबिक छतरपुर के किसान जग्गी पटेल के 15वर्षीय पोते की 9मार्च को कुएं में डूबने से मौत हो गई थी. लॉकडाउन के चलते मृत्युभोज नहीं करवा पाने के कारण पंचायत ने उसे समाज से निकाल दिया और साथ ही उसके यहां गांव के किसी भी व्यक्ति के आगमन और उसके सार्वजनिक कुएं से पानी भरने पर रोक लगा दी. 

वहीं छतरपुर के SDPO मनमोहन बघेल ने कहा कि फरियादी ने थाना राजनगर में आवेदन दिया है कि लॉकडाउन की वजह से उन्होंने मृत्युभोज नहीं करवाया जिसके चलते पंचायत ने उन्हे बहिष्कृत कर दिया. थाना प्रभारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. तथ्यों की पुष्टि कर दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

Tags:    

Similar News