मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़ा सड़क हादसा, मौके पर ही 13 लोंगों की मौत
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में बड़ा सड़क हादसा, पुरानी छावनी में बस और ऑटो में टक्कर। इस हादसे में 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जिसमें 12 महिलाएं और एक ऑटो चालक शामिल हैं।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार सुबह ऑटो और बस की आमने-सामने से हुई टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ऑटो ड्राइवर और इसमें बैठी 9 महिलाएं शामिल हैं। सभी महिलाएं आंगनबाड़ी में स्कूली बच्चों के लिए खाना बनाने जा रही थीं।
तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड पर चमन पार्क की तरफ जा रहा था, जबकि बस मुरैना से ग्वालियर आ रही थी। हादसा आनंदपुर ट्रस्ट अस्पताल के सामने हुआ।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक महिलाएं दो ऑटो में सवार थी, और बस सामने से आ रही थी। आमने सामने की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए और देखते ही देखते लाशों का अम्बार लग गया।