गणतंत्र दिवस का भाषण भी हिंदी में भी नहीं पढ़ पाईं कैबिनेट मंत्री, रोककर कलक्टर से पढ़वाया? VIDEO वायरल

शुरुआत की एक-दो लाइन पढ़ने के बाद बोलीं कि कलेक्टर साहब पढ़ेंगे और फिर इमरती देवी अपनी जगह जाकर बैठ गईं।

Update: 2019-01-26 11:18 GMT
गणतंत्र दिवस का भाषण भी हिंदी में भी नहीं पढ़ पाईं कैबिनेट मंत्री, रोककर कलक्टर से पढ़वाया? VIDEO वायरल
  • whatsapp icon

ग्वालियर : पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी आज गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। लेकिन ग्वालियर में इसका आयोजन कुछ अलग ही रहा। यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में आईं महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी को मुख्यमंत्री कमलनाथ का संदेश ही पढ़ना नहीं आया। दरअसल, कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शिरकत की थीं, लेकिन जब उन्होंने भाषण देने के लिए माइक संभाला तो असहज दिखीं। कागज पर लिखा भाषण वे ठीक से नहीं पढ़ पाईं। शुरुआत की एक-दो लाइन पढ़ने के बाद बोलीं कि कलेक्टर साहब पढ़ेंगे और फिर इमरती देवी अपनी जगह जाकर बैठ गईं।



कैबिनेट मंत्री इमरती देवी के भाषण नहीं पढ़ पाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा कि दो-तीन दिन से उनकी तबीयत खराब चल रही है। चाहो तो आप डॉक्टर से पूछ लो। खैर कोई बात नहीं। कलेक्टर साहब ने भाषण अच्छे से पढ़ा था। बता दें कि इमरती देवी ग्वालियर जिले के डबरा से विधायक और मध्यप्रदेश में 15 साल बाद बनी कांग्रेस सरकार में महिला एवं बा​ल विकास विभाग मंत्री हैं।




Similar News