मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तोड़ा 211 साल पुराना ये मिथक!

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 211 साल से प्रचलित एक मिथक को तोड़ दिया है.

Update: 2023-12-17 06:38 GMT

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 211 साल से प्रचलित एक मिथक को तोड़ दिया है. उन्होंने उज्जैन में रात बिताई और कहा कि आगे भी वे उज्जैन में रुकेंगे. डॉ. मोहन यादव ने अपने गीता कॉलोनी स्थित पुश्तैनी मकान पर रात बिताई. आज दोपहर के बाद वे उज्जैन से रवाना होंगे. वहीं दूसरी और मोहन कैबिनेट की पहली बैठक उज्जैन में करने के संकेत दिए हैं. यह बैठक संभवत 14 जनवरी की जाएगी.

माना जाता है कि कोई भी सीएम उज्जैन में रात्रि विश्राम नहीं करता है, ऐसा इसलिए कि उज्जैन के राजा बाबा महाकाल हैं. सीएम यादव का कहना है कि मैं उज्जैन का बेटा हूं और बाबा महाकाल मेरे पिता हैं. मैं महाकाल के मुख्य सेवक के रूप में काम कर रहा हूं, ना कि सीएम के रूप में.

सीएम यादव ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश के तत्कालीन राजा महाद जी सिंधिया के निधन के बाद दौलत राव सिंधिया राजधानी को उज्जैन से ग्वालियर ले जाना चाहते थे. इसके चलते उन्होंने यह मिथक बनाया. उन्होंने कहा कि उज्जैन में राजा एक ही हैं- बाबा महाकाल, इसलिए दो राजा उज्जैन में निवास नहीं कर सकते. डॉक्टर यादव ने यह भी कहा कि यह मिथक झूठा है. इसका शास्त्रों में कहीं कोई उल्लेख नहीं किया गया है. इस मिथक को डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में रात रुक कर तोड़ दिया है.  

Tags:    

Similar News