कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है.
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का कहना है कि अक्सर ऐसा होता है चुनाव से पहले ऑडियो वीडियो वायरल होते हैं और क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज होती है. सिंह ने कहा कि सीएम शिवराज ने 16 मई को राहुल गांधी से जुड़े डॉक्टर्ड वीडियो को शेयर किया था.
राज्यसभा सदस्य के लिए चुने गए कांग्रेसी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि जब तक इस एफआईआर पर कार्रवाई नहीं होती, प्रदेश में कोई भी ऑडियो वीडियो सच न माना जाए.
Bhopal: Congress leader Digvijaya Singh lodges a complaint against Chief Minister Shivraj Singh Chouhan for allegedly tweeting a doctored video of Rahul Gandhi on May 16 'with an intention to tarnish his image'. pic.twitter.com/y8byRVV0ly
— ANI (@ANI) June 17, 2020
दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि दिग्विजय को बधाई देना चाहता हूं कि वे थाने गए कुछ दिन मे जेल भी जाएंगे. उन्होंने कहा, दिग्विजय को राजा होने का मुगालता खत्म कर देना चाहिए.
राहुल और कमलनाथ के खिलाफ दर्ज कराएं शिकायत
शर्मा ने कहा कि शिकायत करनी है तो राहुल और कमलनाथ के खिलाफ कराएं, जिन्होंने किसान ऋण माफ करने की बात कही थी. साथ ही दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए बोले, "उमंग सिंघार के आरोप पर दिग्विजय क्यों नहीं बोलते. दिग्विजयजी खिन्नता का व्यवहार छोड़िए. वरिष्ठ नेताओं का आचरण अपनाइए."
उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को किसानों, शिक्षित बेरोजगारों से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने क्या ये प्रतिक्रिया शिवराज सिंह के लिए नहीं तत्कालीन कैबिनेट के खिलाफ होनी चाहिए.