Breaking : कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के नेता विपक्ष के पद से दिया इस्तीफा, इस नेता को मिली कमान
मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है।
भोपाल : मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक डॉक्टर गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष का पद संभालेंगे। पूर्व सीएम कमलनाथ अब केवल पीसीसी चीफ के पद पर बने रहेंगे। वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। वे वे सात बार के विधायक हैं और लंबे समय से उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के लिए मांग चल रही थी।
बता दें कि कमलनाथ अभी एक साथ अध्यक्ष पद और नेता प्रतिपक्ष दोनों पदों पर काबिज थे। उनके दोनों पद को लेकर पहले से ही सियासत गर्मा गई थी।
कुछ दिन पहले संभावना जताई जा रही थी कि वे नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ सकते हैं और आज उस पर विराम लग गया है। गौरतलब है कि कांग्रेस 2023 के चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है, इसलिए उनके पद छोड़ने के पीछे इन चुनावों की रणनीति को अहम कारण माना जा रहा है।