मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से कमलनाथ की छुट्टी, जीतू पटवारी को मिली कमान, उमंग सिंघार बने नेता-प्रतिपक्ष
कांग्रेस ने कमलनाथ की जगह अब जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपीं है.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने शनिवार को कमलनाथ को मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है। कमलनाथ की जगह अब जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपीं हैं जो अब अध्यक्ष के रूप में नाथ की जगह लेंगे।
कांग्रेस ने अपने पत्र में लिखा है, “माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने श्री जीतू पटवारी को तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष श्री कमल नाथ के योगदान की सराहना करती है, ”कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है।'
वहीं सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका अब आदिवासी नेता और विधायक उमंग सिंघार संभालेंगे। उनका नाम काफी समय से चर्चा में था। उन्हें जिम्मेदारी देकर कांग्रेस ने आदिवासियों को भी साधा है। वहीं हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।