Coronavirus: मध्य प्रदेश के 3 शहर सील, 15 जिलों में 46 हॉट स्पॉट घोषित, संक्रमित का आंकड़ा 300 पार

15 जिलों में कुल 46 कोरोना हॉट स्पॉट घोषित किए गए हैं.

Update: 2020-04-10 03:06 GMT

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पीड़ितों की बढ़ी संख्या और दायरे को नियंत्रित करने के मकसद से तीन शहरों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. वहीं 15 जिलों में 46 क्षेत्रों को कोरोना हॉट स्पॉट घोषित किया गया है.

आधिकारिक तौर पर गुरुवार को बताया गया कि प्रदेश के तीन प्रमुख नगरों- इंदौर, भोपाल और उज्जैन को पूरी तरह सील कर दिया गया है. यहां लोगों की आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इसके अलावा 15 जिलों में कुल 46 कोरोना हॉट स्पॉट घोषित किए गए हैं. इन जिलों में कुल 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.



जबलपुर में कचिया पाथ, गोल बाजार, प्रोफेसर कलोनी, सुहागी सरस्वती कलोनी, अंधेरदेव, शंकर नगर, मौलाना की गली कोतवाली, रामपुर तथा पंचशील नगर को हट स्पट घोषित किया गया है. इन स्थानों पर कुल आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए.

ग्वालियर में ढोली बुआ का पुल, चेतकपुरी, विजय नगर, आमखो, नाका चंद्रवंदनी, सत्यदेव नगर और टेकनपुर की बीएसएफ कालोनी को छह कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर हॉट स्पॉट घोषित किया गया है.

इसी तरह खरगोन में धारगांव, असनगांव, बड़गांव, साकार नगर के जीएन और वार्ड नंबर-11 कसरावद में 12 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए जाने के कारण इन्हें हॉट स्पॉट घोषित किया गया है.

Tags:    

Similar News