दिल्ली चुनाव: दिग्विजय सिंह की नजर में मतगणना प्रक्रिया संदेह के घेरे में

Update: 2020-02-11 03:59 GMT

राजधानी दिल्ली आठ फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव 2020 के  वोटों की गिनती जारी है वहीं मतगणना की प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कुछ सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा जैसा कि आपने हर विधानसभा सेगमेंट में 5 चयनित ईवीएम (EVM) में प्रिंटेड मतपत्रों की गिनती करने और वोटों की जांच करने का निर्णय लिया है. यह 2019 के लोकसभा चुनाव में तो सफल रहा है. लेकिन फिर भी इस पर अभी भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

सीईसी से मेरा अनुरोध है कि 7 सेकंड के विजुअल के बाद बॉक्स में प्रिंटेड बैलेट पेपर को छोड़ने के बजाय, इसे वोटर को सौंप दें और उसे एक अलग बैलेट बॉक्स में छोड़ दें.इससे पहले भी उठाया था सवाल 

इससे पहले भी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने चुनाव में इस्‍तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग यानी ईवीएम पर सवाल उठाया था. उन्होंने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग को ईवीएम की निष्पक्षता के संबंध में चुनौती दी थी. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ''माननीय मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) इसे देख सकते हैं. तकनीक के इस युग में चिप वाली कोई भी मशीन टैंपर प्रूफ नहीं है.''

दिग्विजय सिंह ने जिस वीडियो के आधार पर भारत चुनाव आयोग को ईवीएम के निष्पक्ष होने संबंधी चुनौती दी थी, उसमें अमेरिका के तीन सबसे बड़े वोटिंग उपकरण निर्माताओं के सीईओ का मानना था कि वोटिंग मशीन 100 प्रतिशत सुरक्षित नहीं।


Tags:    

Similar News