सब इंस्पेक्टर इंदु इवने पर लगे धोखाधड़ी के आरोप, FIR दर्ज

Update: 2022-08-09 07:02 GMT

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के शामगढ़  पुलिस थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर इंदु ईवने जोकि कई समय से थाने में पदस्थ थी उसके पश्चात गरोठ थाने में उनका स्थानांतरण हो गया था। शामगढ़ में पदस्थ होने के समय ईन्दु ईवने सब इंस्पेक्टर पर राखी बंधन रिंकेश पाटीदार भटूनी गांव के रहने वाले युवक ने आरोप लगाते हुए बताया कि राक्षाबंधन बहन सब इंस्पेक्टर इंदु ने हमसे नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लिये है।

हमारे पैसे मांगने पर हमे धमकियां मिलती है और पैसे नहीं दिए जाते हैं। कई बार कोशिश करने के पश्चात पैसे नहीं लौटाने के कारण राखी बंधन भाई ने उप निरीक्षक इंदु के ऊपर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई तो मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी करने वाली महिला सब इंस्पेक्टर इंदु इवने और पति तरुण शर्मा के खिलाफ शामगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया। IPC की धारा 420,467,468,461 ओर 120 B में मामला दर्ज इस मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर इंदु ईवने को निलंबित किया गया

Tags:    

Similar News