एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने शादी तय होने पर धमकाया, परेशान युवती ने की आत्महत्या
सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र के गांव तिहाई के पयासी परिवार की 22 वर्षीय युवती का विवाह तय हो चुका था। बारात 18 फरवरी को आने वाली थी। इससे पहले ही युवती ने बीते बुधवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली..
मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक युवती को उसके आशिक ने एकतरफा प्यार में इतना परेशान कर दिया कि शादी के 16 दिन पहले बुधवार को उसने जहर खा लिया। आज गुरुवार को उसकी मौत होने के बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लाश थाने के सामने रखकर धरना दिया।
बता दें कि सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र के गांव तिहाई के पयासी परिवार की 22 वर्षीय युवती का विवाह तय हो चुका था। बारात 18 फरवरी को आने वाली थी। इससे पहले ही युवती ने बीते बुधवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वहीं परिजनों के आरोप है कि युवती गांव के ही एक आशिक युवक से परेशान थी और वह जबरदस्ती उससे शादी करना चाह रहा था जबकि उसके विवाह प्रस्ताव को युवती व उसके परिवार वालों ने ठुकरा दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक युवती के दादा लल्लू प्रसाद पयासी ने कोटर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया है कि तिहाई के ही निवासी जानकी शरण द्विवेदी लगातार नातिन लक्ष्मी को परेशान करता था। एक बार जानकीशरण ने उसे कट्टा भी दिखाकर धमकाया भी था। दादा ने यह भी आरोप लगाया कि जानकी के पिता आंगीश प्रसाद द्विवेदी भी एक दिन विवाह का प्रस्ताव लेकर आए थे लेकिन हमने मना कर दिया था। इसके बाद जानकी ने हमारे घर में घुस कर विवाह के दिन मंडप को आग लगाने की धमकी से गया था। मृतका लक्ष्मी का विवाह हाटी मटिमा गांव में तय हुआ था। 11 फ़रवरी को तिलक का कार्यक्रम था।
मिली जानकारी के अनुसार युवती के जहर खाने के बाद अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन इसी दौरान मौत हो जाने के बाद परिजनों ने शव को कोटर थाना ले आए। यहां पर शव रख कर आशिक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करने लगे। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन मान गए।