मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया इस्तीफा, बोले- बागी विधायकों को जनता माफ नहीं करेगी
मध्यप्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच आज फ्लोर टेस्ट होना है?
मध्यप्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच आज फ्लोर टेस्ट होना है उससे पहले सीएम हाउस में मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। सीएम मीडिया को कर रहे हैं संबोधित।
LIVE UPDATE -
सूत्रों के मुताबिक, सीएम कमलनाथ करीब 1 बजे राज्यपाल को इस्तीफा देने जाएंगे। आपको बतादें ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद ही कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी। हालंकि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने नाराज विधायकों को मनाने का पूरा प्रयास किया था लेकिन बागी विधायक नहीं माने।
- मैंने तय किया है कि मैं राज्यपाल को इस्तीफा दूंगा: सीएम कमलनाथ
- फ्लोर टेस्ट से पहले सीएम कमलनाथ ने किया इस्तीफे का ऐलान। सीएम ने कहा कि वह राज्यपाल लालजी टंडन को सौंपेंगे इस्तीफा।
- विधायकों को कौन ले गया। किसने पैसा दिया, कौन ले गया। आज के बाद कल भी आता है और कल के बाद परसों भी आता है। और परसों आएगा: सीएम कमलनाथ
- 15 महीने में हमारे ऊपर किसी प्रकार के घोटाले या भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते हैं। प्रदेश की जनता ने देखा कि इतने महीने में क्या हुआ है। विकास के पथ पर ना हम रुकेंगे झुकेंगे: कमलनाथ
- 15 महीनों में हमने 400 वचनों को पूरा किया। हमारा वचनपत्र पांच साल के लिए था।
- श्रीलंका में माता सीता का मंदिर बनाने का फैसला किया लेकिन यह बीजेपी को रास नहीं आया। आदिवासियों के लिए काम किया। मुख्यमंत्री मदद योजना के तहत शादी के अवसर पर मदद का ऐलान किया। आदिवासी इलाकों में एकलव्य विद्यालय खोलने का काम किया। लेकिन बीजेपी को यह रास नहीं आया: सीएम कमलनाथ
- पिछले 15 महीने का काम गिनाकर बीजेपी को कोस रहे हैं सीएम कमलनाथ। अपने सरकार को अस्थिर करने का बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती थी कि राज्य सरकार अच्छा काम करे।
- 15 महीने हमने मिलावट मुक्त प्रदेश बनाने का काम किया।
- 15 महीने में हमने प्रदेश को माफिया मुक्त किराया। बीजेपी नहीं चाहती थी कि हम ऐसा करे। 15 साल के बीजेपी के कार्यकाल में क्या हुआ था यह हर नागरिक जानता है: सीएम कमलनाथ
- 15 महीनों में हमने किसानों के लिए काफी काम किया। हमने किसानों के कर्ज माफ करने के लिए कई कदम उठाए हैं: कमलनाथ
- राज्य की जनता के साथ विश्वासघात हुआ है। ये विश्वासाघात मध्य प्रदेश की जनता के साथ हुआ है: सीएम कमलनाथ
- बीजेपी ने 22 विधायकों को प्रलोभन देकर कर्नाटक में बंधक बनाने का काम किया। इसकी सच्चाई देश की जनता देख रही है। करोड़ों रुपये खर्च करके यह खेल खेला गया: कमलनाथ
- जब हमारी सरकार बनी थी तो बीजेपी के नेता कहते थे कि ये सरकार 15 दिन की सरकार है। पहले दिन से बीजेपी ने हमारे खिलाफ षडयंत्र शुरू किया: कमलनाथ
- बीजेपी को 15 साल मिले थे। आज तक मुझे केवल 15 महीने मिले। ढाई महीने लोकसभा चुनाव और आचार संहिता में गुजरे। इन 15 महीनों मे राज्य का हर नागरिक गवाह है कि मैंने राज्य के लिए जन हितैषी कार्य किया। लेकिन बीजेपी को ये काम रास नहीं आए और उसने हमारे खिलाफ निरंतर काम किया: सीएम कमलनाथ
- 2018 में राज्य विधानसभा का परिणाम आया था। परिणाम स्पष्ट था। हम राज्य की तस्वीर बदलना चाहते थे। मैं अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा विकास में भरोसा किया। हमने विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतीं।
- सीएम हाउस में सीएम कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। सीएम मीडिया को कर रहे हैं संबोधित।