Madhya Pradesh News : भाजपा विधायक के खिलाफ खबर दिखाने पर पत्रकारों को किया निर्वस्त्र

इनमें से ज्यादातर यूट्यूब चैनल चलाते हैं और उनका यह हश्र भाजपा के विधायक खिलाफ एक खबर चलाने के बाद किया गया है।

Update: 2022-04-07 12:47 GMT

मध्य प्रदेश से देश को शर्मशार करने वाली एक तस्वीर सामने आयी है। देश में पत्रकारों के दुर्दशा की यह तस्वीर मध्य प्रदेश के सीधी जिले से आ रही है जहां सीधी जिले की पुलिस ने पत्रकारों को थाने में बुलाकर अर्धनग्न अवस्था में खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर यूट्यूब चैनल चलाते हैं और उनका यह हश्र भाजपा के विधायक खिलाफ एक खबर चलाने के बाद किया गया है।

इस तस्वीर में एक पत्रकार कनिष्क तिवारी भी हैं वे बघेली में अपने यूट्यूब चैनल पर खबरें चलाते हैं। उनके चैनल के सवा लाख सब्सक्राइबर हैं। बताया जा रहा है कि वे न्यूज नेशन चैनल से भी जुड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि थाने में बस कपड़े ही नहीं उरवाये गए, परिसर में जुलूस भी निकाला गया। कनिष्क ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों विधायक के खिलाफ खबरें लिखी थीं। उन्होंने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया है कि थाने से तस्वीरें विधायक और उनके बेटे को भी भेजी गईं। पुलिस ने उन्हें और उनके साथियों को 18 घंटे थाने में रखा और पीटा।

Tags:    

Similar News