एनटीपीसी सिंगरौली में आज़ादी के अमृत महोस्ताव के उपलक्ष्य में 'हर घर तिरंगा ' अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों, विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए एवं साथ ही एनटीपीसी कर्मियों द्वारा भी अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत एनटीपीसी सिंगरौली सीआईएसएफ़ द्वारा भी स्थानीय प्रशासन, एनटीपीसी विंध्यनगर, एनसीएल सीआईएसएफ़ के सम्मिलित प्रयास से वृहद मोटरसाइकिल तिरंगा राली निकाली गयी। इसके साथ ही 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत वनिता समाज द्वारा विविध राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रम एवं तिरंगा निकाली गयी।
हर घर तिरंगा' अभियान के तहत एनटीपीसी स्थित यूनियन एवं एसोशिएशन की भागीदारी भी देखने को मिली । इसी क्रम में मनोरंजन क्लब द्वारा तिरंगा साइकिल यात्रा निकाली गयी, जिसमे बसुराज गोस्वामी, परियोजना प्रमुख के साथ सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक मैनेजमेंट), यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधि, मनोरंजन क्लब के पदाधिकारी एवं अवासीय परिसर के निवासी सम्मिलित हुए एवं साइकिल तिरंगा रैली कार्यक्रम को सफल बनाया।