Big Breaking : नामीबिया से MP के कूनो नेशनल पार्क में लाये गए 8 चीतों में से 1 मादा चीता की मौत, कारण भी आया सामने!
नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क में लाये गए 8 चीतों में से एक मादा चीता जिसका नाम साशा है उसकी मौत हो गई है।
Big Breaking : मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क में लाये गए 8 चीतों में से एक मादा चीता जिसका नाम साशा है उसकी मौत हो गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, वह किडनी की बीमारी से पीड़ित थीं। भारत लाए जाने से पहले साशा बीमार थीं। देश में चीता की आबादी को पुनर्जीवित करने की भारत की उम्मीदों को एक बड़ा झटका जरूर लगा है।
जानकारी के मुताबिक, 23 जनवरी को साशा में थकान और कमजोरी के लक्षण दिखे, जिसके बाद उन्हें शांत कर इलाज के लिए क्वारंटीन बाड़े में भेज दिया गया था।साशा तीन साल की थी और पिछले साल 17 सितंबर को नामीबिया से लाकर कूनो में छोड़ी गई थी।
शुरुआती दिनों में सभी चीतों को क्वारंटाइन में निगरानी में रखा गया था। उन्हें नवंबर में बड़े शिकार बाड़ों में छोड़ा गया था। उसके बाद से चीतों ने खुद शिकार किया और अपने नए घर में ढलने के संकेत दिए। साशा एक बंदी नस्ल का चीता था।