मध्य प्रदेश में बड़ा दर्दनाक हादसा : सीधी में ट्रक बेकाबू होकर कार पर पलटा, दो बच्चों समेत सात की मौत
सीधी-टिकरी मार्ग पर डोल गांव के पास एक बेकाबू ट्रक ने कार को टक्कर मारी फिर उसपर पलट गया।
Sidhi Road Accident: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में गुरुवार सुबह भीषण हादसा हुआ। सीधी-टिकरी मार्ग पर डोल गांव के पास एक बेकाबू ट्रक ने कार को टक्कर मारी फिर उसपर पलट गया। इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार दो बच्चों समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायल हैं, लेकिन उनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।