सांप ने सांप को जिंदा निगला ,बीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग।

सांप ने सांप को जिंदा निगला ,बीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग।

Update: 2022-08-07 05:27 GMT

आपने अक्सर सुना होगा कि सांप ने चूहे निगल लिए लेकिन सांप ने सांप को निगल लिया ऐसा शायद ही देखा या सुना होगा एक ऐसा ही वीडियो आज हम सामने लेकर आए जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे शिवपुरी जिले की नरवर स्थित ग्राम चक रामपुर में यह रोचक मामला सामने आया यहां एक क्लीनिक में जब डॉक्टर ने एक सांप को देखा तो उन्होंने सर्प एक्सपर्ट सलमान पठान को बुलाया

अब तक सैकड़ों विषैले सांप पकड़ चुके सलमान पठान फिल्मी हीरो की तरह मौके पर आया और उन्होंने देखा कि कोबरा सांप अंदर बैठा हुआ है जल्द ही सलमान पठान ने विषैले सांप को पकड़ कर क्लीनिक से बाहर लाए और जमीन पर रखा तो सांप के मुंह से सांप बाहर निकलने लगा जिसे देखकर लोग अवाक रह गए दरअसल शिवपुरी जिले के ग्राम चक रामपुर में आज सुबह एक क्लीनिक में 6 फीट लंबा कोबरा सांप निकला क्लीनिक संचालक ने बताया कि आज सुबह जब क्लीनिक खोली तो अंदर काले रंग का सांप दिखा


जिसे देखकर वह डर गए और उन्होंने ग्रामीणों के साथ सर्व एक्सपर्ट सलमान पठान को बुलाया सलमान पठान ने मौके पर पहुंचकर 6 फीट लंबे कोबरा सांप को पकड़कर जब बाहर आए तो कोबरा सांप के मुंह से सांप निकलने लगा जिसे देखकर वहां मौजूद ग्रामीण अवाक रह गए

Tags:    

Similar News