मध्यप्रदेश के नागदा में महिला ट्रेन की चपेट में आने से बाल बाल बची

Update: 2022-09-05 07:58 GMT

नागदा रेलवे प्लेटफॉर्म चलती ट्रेन ने एक महिला गिर गयी और ट्रेन की चपेट में आने से बाल बाल बच गई दरसल वाक्य ये हुआ की नागदा रेलवे स्टेशन पहुँची 39 वर्षीय कृषणा नाम की महिला रतलाम जाने के लिए पहुँची और गलती से गलत ट्रेन में बैठ गई जब उसे पता चला की वह गलत ट्रेन में बैठी हैं

तो उसने पुनः उतरने का प्रयास किया जिससे उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई वहा खड़े लोगो की सूझबूझ से महिला को खींच लिया नही तो महिला ट्रेन की चपेट में आजाती महिला रतलाम की रहने वाली थी और उज्जैन किसी कार्य से लोटी थी

महिला को हाथ मे चोट आई जिसकी सूचना जी आर पी पुलिस को दी गईं जिसके बाद महरम पट्टी कर महिला को सुरक्षित रतलाम भेज दिया गया

Tags:    

Similar News