मुंबई : गोरेगांव के कामा औद्योगिक क्षेत्र इलाके में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
यह आग काफी भीषण है जोकि काफी तेजी से इलाके में फैली है.
मुंबई : मुंबई में देर रात तकरीबन 2.30 बजे भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची 12 फायर विभाग की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आग किस वजह से लगी है, लेकिन यह आग काफी भीषण है जोकि काफी तेजी से इलाके में फैली है.
#SpotVisuals: Fire broke out at Cama Industrial Estate in Mumbai's Goregaon around 2:30 am; 12 fire tenders present at the spot. Fire fighting operations underway. #Maharashtra pic.twitter.com/ocR07hkJ9N
— ANI (@ANI) April 30, 2019
यह घटना गोरेगांव स्थित कामा औद्योगिक क्षेत्र की है. देर रात तकरीबन 2.30 बजे भीषण आग लग गई. इस दौरान लोग सो रहे थे. धुआं उठता देखकर लोगों में भगदड़ मच गई. लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. सूचना पर आनन-फानन में पहुंची फायर विभाग की गाड़ियां आग को बुझाने में लगी हुई हैं. आग बुझाने में स्थानीय लोग जुटे हुए हैं. बता दें कि गोरेगांव में कई फैक्ट्रियां हैं.