महाराष्ट्र: नासिक के भद्रकाली में रहने वाले सेक्स वर्कर्स ने अपनी दास्ताँ बताई. उन्होंने बताया है कि कोरोनोवायरस प्रकोप के कारण और लॉकडाउन के कारण वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है.
महिला वर्करों ने कहा कि "अगर देश के सभी नागरिकों को सरकार से मदद मिल रही है तो हमें क्यों पीछे छोड़ दिया गया है. सरकार को भी हमारी मदद करनी चाहिए. अभी सरकार सभी लोंगों की मदद कर रही है और उनकी राशन की व्यवस्था कर रही है.
Maharashtra: Sex workers residing in Nashik's Bhadrakali are facing a financial crisis due to lockdown, in the wake of #coronavirus outbreak. They say, "If all citizens of the country are getting help from govt why we should be left behind. Govt should help us too." pic.twitter.com/Dq0hUq2owR
— ANI (@ANI) April 5, 2020
बता दें कि महिला सेक्स वर्कर अभी लॉकडाउन के चलते परेशान नजर आ रही है. इनकी और अभी कोई ग्राहक भी नहीं आ पारहा है लिहाजा इनके लिए आर्थिक संकट बना हुआ है. सरकार को अभी इनकी मदद करनी चाहिए.