NCP ने रख दी बड़ी शर्त, क्या फंस गई शिवसेना?

Update: 2019-11-10 16:52 GMT

महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी ने राज्यपाल से मिलकर साफ कर दिया है कि वह अकेले सरकार नहीं बना सकती क्योंकि उनके पास पर्याप्त संख्या नहीं है. बीते दिन राज्यपाल ने बीजेपी से सरकार बनाने के लिए पूछा था. अब गेंद दूसरे सबसे बड़े दल शिवसेना के पाले में चली गई है क्योंकि राज्यपाल ने अब शिवसेना से भी सरकार बनाने के लिए पूछा है. वहीं कांग्रेस जयपुर में विधायकों के साथ सरकार गठन और आगे की रणनीति पर बैठक कर रही है.

पवार से मिलेंगे शिवसेना नेता

शिवसेना नेता सोमवार शाम 7.30 बजे राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने पर अपना जवाब देने वाले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिवसेना राज्यपाल से अपना पक्ष रखने के लिए कुछ और वक्त मांग सकती है. कल ही शिवसेना नेताओं की एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात होनी है और इस मुलाकात में शिवसेना सरकार गठन के लिए समर्थन मांग सकती है. हालांकि एनसीपी और कांग्रेस दोनों के नेताओं के रुख से साफ है कि शिवसेना को समर्थन पर फैसला दोनों दलों की सहमति के बाद ही होगा. 

समर्थन के लिए NCP ने रखी शर्त

शिवसेना को समर्थन के सवाल पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि 12 नवंबर को पार्टी ने विधायकों की बैठक बुलाई है. उन्होंने कहा कि अगर शिवसेना हमारा समर्थन चाहती है तो उसे एनडीए से नाता तोड़ना पड़ेगा और बीजेपी से अपने सभी रिश्ते खत्म करने होंगे. मलिक ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल से भी शिवसेना को अपने सभी मंत्रियों के इस्तीफे दिलवाने होंगे.

राज्यपाल ने पूछा- सरकार बनाने को तैयार शिवसेना?

महाराष्ट्र में नया सियासी मोड़ आ गया है. सरकार बनाने से बीजेपी के इनकार के बाद अब राज्यपाल ने दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना से सरकार बनाने के लिए पूछा है. राजभवन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि क्या शिवसेना सरकार बनाना चाहती है. इससे पहले राज्यपाल की ओर से बीजेपी से यही बात पूछी गई थी लेकिन बीजेपी ने संख्याबल न होने का हवाला देते हुए अकेले सरकार बनाने से इनकार कर दिया था. महाराष्ट्र चुनाव में किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिला है और बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को जनता ने बहुमत दिया है. ऐसे में पहले राज्यपाल ने सबसे बड़े दल बीजेपी से सरकार गठन के लिए पूछा था और उसके इनकार पर दूसरे बड़े दल शिवसेना से वही बात पूछी गई है.

शिवसेना से नहीं मिला कोई प्रस्ताव: एनसीपी

महाराष्ट्र के मौजूदा सियासी माहौल पर जयपुर में कांग्रेस विधायकों की बैठक जारी है. उधर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि अभी हमें शिवसेना की ओर से कोई भी प्रस्ताव नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि अगर राज्यपाल शिवसेना का सरकार बनाने के लिए बुलाते हैं तो हम अपने अगले कदम पर विचार करेंगे. मलिक ने कहा कि अंतिम फैसला कांग्रेस और एनसीपी की सहमति के बाद ही लिया जाएगा, जैसा कि पवार साहब पहले ही कह चुके हैं.  

Tags:    

Similar News