पुणे: मदरसे में यौन शोषण करने वाला मौलाना गिरफ्तार, पुलिस ने 36 बच्चों को बचाया
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुणे के एक मदरसा से 36 बच्चों को सुरक्षित निकाला है.
पुणे : बिहार के मुज्जफ्फरपुर के बाद अब महाराष्ट्र के पुणे से छात्रों का यौन शोषण का मामला सामने आया है। शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुणे के एक मदरसा से 36 बच्चों को सुरक्षित निकाला है। मदरसे के मौलाना पर कथित रूप से इन लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरु कर दी है।
इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर मिलिंद गायकवाड़ ने बताया 'पुणे के कटराज में एक मौलाना को छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मदरसे से गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही मदरसे से 36 छात्राओं को बचाया भी गया है। पुलिस ने आरोपी मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।'
Maulana of a Madarsa has been arrested for sexually assaulting his students in Katraj, Pune. Total 36 students have been rescued. We have registered a case against him. Further investigation underway: Milind Gaikwad, Inspector #Maharashtra pic.twitter.com/tQYNANNLFa
— ANI (@ANI) July 27, 2018
इस मदरसे में रह रही सभी छात्राएं 5 से 14 साल की बताई जा रही है। 21 वर्षीय रहीम मौलवी बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं, मदरसे में रहने वाले अधिकतर बच्चे भी बिहार के ही थे।
घटना की जानकारी तब मिली जब एक एनजीओ ने मदरसे से भागे दो बच्चों को खोज निकाला। पहले इन बच्चों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया लेकिन बाद में बच्चों ने मौलवी के काले कारनामों की पोल खोलकर रख दी।