CAA पर प्रदर्शनों के बीच CJI का आया बड़ा बयान बोले- यूनिवर्सिटी सिर्फ ईंट....
नागपुर। पिछले कुछ समय से विभिन्न मुद्दों पर देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों में छात्रों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस बीच विश्वविद्यालयों को लेकर चीफ जस्टिस एसए बोबडे की बड़ी टिप्पणी सामने आई है। जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने कहा कि विश्वविद्यालय केवल ईंट और मोर्टार के बारे में नहीं हैं और विश्वविद्यालयों को असेंबली लाइन प्रोडक्शन यूनिट की तरह काम नहीं करना चाहिए।
मुख्य न्यायाधीश बोबडे ने नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि- 'विश्वविद्यालय सिर्फ ईंट और गारे से बने ढांचे नहीं हैं. निश्चित तौर पर ये किसी प्रोडक्शन यूनिट की तरह काम नहीं कर सकतीं.'' उन्होंने आगे कहा कि यूनिवर्सिटी का विचार दिखाता है कि हम एक समाज के रूप में क्या पाना चाहते हैं।
CJI SA Bobde in Nagpur: Universities are not about brick & mortar only. Certainly, universities are not supposed to function like an assembly line production unit. Most importantly, the idea of a university reflects what we want to achieve as a society. pic.twitter.com/2CGjsmsBlQ
— ANI (@ANI) January 18, 2020