राहुल के ट्विट पर बिगड़े अमित शाह, और बोले ...

Update: 2019-06-21 14:18 GMT

नई दिल्ली: शुक्रवार को पूरा देश और दुनिया योग की धुन में रमी हुई है। योगाभ्यास के अलग अलग रंग देखने को मिले। आम लोग हों या खास लोग हर कोई योगा के जरिए अपने तन मन की शुद्धि में लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में 40 हजार लोगों के साथ योग किया तो उनके मंत्रिमंडल के दूसरे सहयोगी भी अलग अलग हिस्सों में इस महाउत्सव में भाग लेते नजर आए।

इन सबसे बीच एक ऐसी तस्वीर आई जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल था। दरअसल सेना की डॉग यूनिट के ट्रेनर्स के निर्देश पर कुत्ते एक प्रोफेशनल की तरह योग करते नजर आए। जिस पर राहुल गांधी ने 'न्यू इंडिया' लिखते हुए तंज कसा। अब गृह मंत्री अमित शाह उनका कड़े शब्दों में प्रतिवाद किया है।



केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कांग्रेस नकारात्मकता के पक्ष में खड़ी है। आज उन्होंने तीन तलाक का साफ तौर पर समर्थन किया और अब योग दिवस का मजाक बनाते हुए सेना को अपमानित किया। उम्मीद है कि सकारात्मकता की भावना आगे निकलेगी और कठिन चुनौतियों में जीत कर सामने आएगी।'



गौरतलब है कि राहुल गांधी की ओर से शेयर की गई तस्वीर में कुत्ते और उनके ट्रेनर आमने-सामने बैठे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में ट्रेनरों के झुकने के साथ कुत्ते भी योग आसन में झुके नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी ने इस तस्वीर के साथ न्यू इंडिया लिखते हुए ट्विटर पर शेयर की। जिस पर कई बीजेपी नेता लगातार पलटवार कर रहे हैं।



कुत्ते के नाम पर भी होते हैं तो अहम योग आसन: गौरतलब है कि योग दिवस पर जब कुत्तों के योग करने की तस्वीरें चर्चा में हैं हम आपको बता देना चाहते हैं कि योग में दो अहम आसन कुत्ते के नाम पर भी हैं। इन दोनों आसनों के नाम हैं- ऊर्ध्वमुखश्वानासन और अधोमुखश्वानासन।

ऊर्ध्वमुखश्वानासन- कई बार आपने कुत्ते को मुंह ऊपर ऊठाकर शरीर खीचते देखा होगा। यहीं से ऊर्ध्वमुखश्वानासन को लिया गया है। यह आसन करने से पीठ, हाथ, कलाई मजबूत बनते हैं और शरीर की मुद्रा में सुधार आता है।

अधोमुखश्वानासन- जब कुत्ता अपना सिर नीचे की ओर करके शरीर को स्ट्रेच करता है तो अधोमुखश्वानासन की स्थिति बनती है। योग में अधोमुखश्वानासन को शुरूआती आसान के तौर पर रखा जाता है। इसे करना काफी आसान है और इसे करने के बाद कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं साथ ही इससे शरीर में हल्कापन भी महसूस होता है।

Tags:    

Similar News