बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की सूची की जारी, यूपी से 29 प्रत्याशियों की हुई घोषणा - देखिए- लिस्ट
इलाहाबाद सीट से रीता बहुगुणा जोशी, रामपुर से जया प्रदा, पीलीभीत से वरुण गांधी और सुल्तानपुर से मेनका गांधी को टिकट दिया गया है.
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए उम्मीदवारों की दसवीं सूची जारी की है. इस सूची में पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 29 सीटोंं पर और पश्चिम बंगाल की 10 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.
बीजेपी की इस सूची के मुताबिक उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद सीट से रीता बहुगुणा जोशी को टिकट दिया गया है. वहीं, रामपुर से जया प्रदा, पीलीभीत से वरुण गांधी और सुल्तानपुर से मेनका गांधी को टिकट दिया गया है.
BJP releases list of 29 candidates for Uttar Pradesh & 10 candidates for West Bengal for #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/GePR3s4tQs
— ANI (@ANI) March 26, 2019
रामपुर- जया प्रदा
पीलीभीत- वरुण गांधी
धौरहरा- रेखा वर्मा
सुल्तानपुर- मेनका गांधी
फर्रुखाबाद- मुकेश राजपूत
इटावा- रमा शंकर कठेरिया
कन्नौज- सुब्रत पाठक
कानपुर- सत्यदेव पचौरी
अकबरपुर- देवेंद्र सिंह भोले
जालौन- भानु प्रताप वर्मा
हमीरपुर- पुष्पेंद्र सिंह चंदेल
फतेहपुर- साध्वी निरंजन
कौशांबी- विनोद सोनकर
इलाहाबाद- रीता बहुगुणा जोशी
बाराबंकी- उपेंद्र रावत
फैजाबाद- लल्लू सिंह
बहराइच- अक्षयवर लाल गौड़
कैसरगंज- बृजभूषण शरण सिंह
श्रावस्ती- दद्दन मिश्रा
गोंडा- कीर्तिवर्धन सिंह
डुमरियागंज- जगदम्बिका पाल
बस्ती- हरीश द्विवेदी
महाराजगंज- पंकज चौधरी
कुशीनगर- विजय दुबे
बांसगांव- कमलेश पासवान
सलेमपुर- रवींद्र कुशवाहा
बलिया- वीरेंद्र सिंह
गाजीपुर- मनोज सिन्हा
चंदौली- महेंद्र नाथ पांडेय
पश्चिम बंगाल की 10 सीटों पर प्रत्याशी तय
बहरामपुर- कृष्ण आर्य
मुर्शिदाबाद- हुमायूं कबीर
रानाघाट- मुकुट मणि अधिकारी
बानगांव- शांतनु ठाकुर
डायमंड हार्बर- नीलांजन रॉय
हावड़ा- रांतिदेव सेन गुप्ता
उलुबेरिया- जॉय बनर्जी
कांठी- देबाशीष सामंत
बांकुरा- सुभाष सरकार
बोलपुर- राम प्रसाद दास
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार कुल सात चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. पहला चरण 11 अप्रैल को जबकि अंतिम चरण 19 मई को होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी. इस बार भी ऐसे मतदाताओं की संख्या बड़ी है जो पहली बार वोट डालेंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करनेवालों की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी. उन्होंने आगामी चुनाव को लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार बताया. उन्होंने कहा कि इस बार लगभग 10 लाख मतदान केंद्र होंगे, जो 2014 के आम चुनाव में रहे नौ लाख से अधिक है. कुल मतदाताओं में 1.50 करोड़ मतदाता 18-19 साल उम्र के होंगे. उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए एक बहुत ही व्यापक तैयारी की है."