BREAKING NEWS: पहलगाम में 37 आईटीबीपी जवानों और दो जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों को ले जा रही बस नदी में गिरी,
जम्मू कश्मीर से अब एक बड़ी दुखद खबर आ रही है जहां आइटीबीपी की जवानों की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। खबर बहुत दुखद है अब तक 7 जवानों की सहादत की खबर मिल रही है।
ITBP के 39 जवानों को लेकर जा रही बस चंदनवाड़ी (कश्मीर ) में हादसे का शिकार हुई है। अब तक राहत एवं बचाव कार्य में जुटे लोगों ने 32 घायलों को अस्पताल भिजवाया है, जबकि सात जवान शहीद होने की खबर मिल रही है।
यह बस अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा का काम पूरा करने के बाद 39 जवानों को लेकर वापस जम्मू लौट रही थी । बस का पहलगाम में पहुँचने के समय यह हादसा हो गया और बस गहरी खाई में नदी में समा गई। बस पूरी तरह से चकना चूर हो गई है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।