CBSE 10th Result 2019 : सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में 91.1% बच्चों ने परीक्षा पास की, 13 टॉपर्स को 500 में से 499 नंबर
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन 10वीं 2019 (CBSE 10th Result 2019) के नतीजे जारी हो गया हैं. छात्र यहाँ चेक करें रिजल्ट
नई दिल्ली : CBSE Board 12th Result 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर तीन बजे जारी होगा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरा स्टेप ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है.
इस साल 18 लाख छात्रों में से 91.1% ने परीक्षा में सफलता हासिल की। 10वीं के नतीजों में 5 साल से चल रहा गिरावट का दौर थम गया। 2018 के मुकाबले इस साल रिजल्ट में 5 फीसदी का सुधार आया है। त्रिवेंद्रम रीजन में सबसे ज्यादा 99.85% छात्र पास हुए। 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 29 मार्च तक चली थी।
13 टॉपर्स में 7 लड़के, 6 लड़कियां
13 टॉपर्स ने 500 में से 499 अंक हासिल किए। इनमें 7 लड़के और 6 लड़कियां शामिल हैं। सिद्धांत पेंगोरिया, दिव्यांश वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता, अंकुर मिश्रा, वत्सल वार्ष्णेय, आर्यन झा, इश मदन, मान्या, तारु जैन, भावना एन शिवादास, दिवजोत कौर जग्गी, अपूर्वा जैन और शिवानी लाठ ने यह उपलब्धि हासिल की।
इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें रिजल्ट - cbseresults.nic.in
आपको बतादें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड 10वीं की परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरें और वॉयस रिकॉर्डर लगाएं गए थे. पेपर लीक से बचने के लिए सीबीएसई बोर्ड ने इस बार इंस्क्रीप्टेड पेपर का इंस्तेमाल किया था.
सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे करें चेक : CBSE Board 12th Result 2019 How to Check
सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करें.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट आपके सामने होगा.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की रिपोर्ट्स की मानें की मानें तो इस वर्ष यानी कि 2019 में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में देश भर से 31 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा इस बार 4 अप्रैल 2019 तक आयोजित की गई थी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने इस वर्ष एग्जाम की निगरानी के लिए "शिक्षा वाणी" ऐप का लॉन्चिंग किया था.