कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले, बजट एक नई बोतल में पुरानी शराब है

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी बजट 2019 पर तंज कंसा है ।

Update: 2019-07-05 08:21 GMT

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। बजट भाषण की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य मजबूत देश के लिए मजबूत नागरिक है। पिछले पांच साल में हमने जो मेगा प्रोजेक्ट्स शुरू किए थे, उन्हें अब आगे बढ़ाने का वक्त है। चाणक्य नीति में कहा गया है कि दृढ़ संकल्प हो तो उद्देश्य पूरा होता है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया उस पर लोकसभा के कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये बजट में  नया कुछ नहीं, पुराने वादों की पुनरावृत्ति। वे नए भारत के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन बजट एक नई बोतल में पुरानी शराब है। कोई नई बात नहीं, रोजगार सृजन की कोई योजना नहीं, कोई नई पहल नहीं। 

 कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी बजट 2019 पर तंज कंसा है और ट्वीट कर कहा कि "सर्वाधिक मंशा लेकिन दिखी बहुत कम सामग्री। सबसे ज्यादा मुहावरे, लेकिन सबसे ज्यादा कैच प्वाइंट्स।"

Tags:    

Similar News