कुमार विश्वास ने दी इमरान खान को नसीहत, खैरात में हथियार मिलते है, इज्जत नहीं!
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के अमेरिकी दौरे के दौरान दिए गये ऑफर का हुआ खुलासा
प्रख्यात कवि डॉ कुमार विश्वास ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को नसीहत देते हुए कहा कि खैरात में तो केवल हथियार मिलते है इज्जत नहीं? इज्जत तो कमानी पडती है. इसलिए एक अच्छा इंसान होना सबसे बड़ी बात है.
कुमार विश्वास ने यह बात तब कही है जब वाशिंगटन में पाकिस्तानी दूतावास ने पुष्टि की है कि हवाई अड्डे पर अमेरिकी अधिकारियों द्वारा इमरान खान के आधिकारिक स्वागत और प्रोटोकॉल की व्यवस्था करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्रालय को $ 250,000 की पेशकश की गई थी, लेकिन अमेरिकी ने इस कृत्य के लिए माफी मांगी है. किसी भी पीएम के यूएसए जाने के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा अपमान है. इस तरह का अपमान आज तक किसी प्रधानमंत्री का नहीं हुआ है.
Pakistan Embassy in Washington has confirmed Pakistan offered to pay $250,000 for the US State Department to arrange official welcome/protocol of Imran Khan by senior US officials at airport but American apologised. Biggest humiliation ever in history of any visiting PM to USA pic.twitter.com/qq49YOe1On
— Sidrah Memon (@SidrahMemon1) July 20, 2019
डॉ कुमार विश्वास ने कहा कि खैरात में हाथियार और डॉलर मिलते हैं. इमरान खान साहाब खैरात में इज्जत नहीं मिलती है. अमां वो कमानी पडती है. इसके लिए अपने कर्म भी अच्छे करने होते है. सभी पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते कायम करने पड़ते है. तब इज्जत मिलती है.
Khairaat mein Hathiyaar aur Dollar Milte hain @ImranKhanPTI Shahab, Khairaat mein Izzat nahi milti 😂 Wo kamaani padti hai 😍🇮🇳 https://t.co/68yJCIzcNm
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 21, 2019
बता दें कि डॉ कुमार जब भी कोई देश हित की बात होती है तो सबसे पहले किसी भी नेता को नसीहत देते नजर आते है. इससे पहले वो पाकिस्तान की बात करने पर जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती को भी नसीहत दे चुके है.