चुनाव आयोग ने रैलियों पर लगे प्रतिबंध को बढ़ाया, 22 जनवरी तक जारी रहेगी रोक
उत्तर प्रदेश समेत पांचों राज्यों में चुनावी रैलियों, रोड शो और जनसंपर्क पर लगा प्रतिबंध 22 जनवरी तक बढ़ा दिया है।
उत्तर प्रदेश समेत पांचों राज्यों में चुनावी रैलियों, रोड शो और जनसंपर्क पर लगा प्रतिबंध 22 जनवरी तक बढ़ा दिया है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के एलान के साथ ही इसस पहले 15 जनवरी तक चुनावी रैलियों, रोड शो और जनसंपर्क पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस आदेश की मियाद आज पूरी हो रही थी। इसलिए चुनाव आयोग ने शनिवार को नया आदेश जारी कर दिया और प्रतिबंधों को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान राजनीतिक दलों को कुछ राहत भी दी गई है। इसके मद्देनजर चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को अधिकतम 300 व्यक्तियों या 50 फीसदी हॉल की क्षमता के साथ इनडोर बैठकें आयोजित करने की अनुमति दी है। आयोग ने हिदायत दी है कि कोरोना प्रोटोकॉल के पालन में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। इसके साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन भी नहीं होना चाहिए।