'भारत रत्न' मिलने के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने जो कहा उसे हर भारतीय को जरूर पढ़ना चाहिए.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी को गर्व है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे एक व्यक्ति के योगदान को पहचान और सम्मान दिया गया है।
नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी ने भारत रत्न दिए जाने पर देश के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है। प्रणव मुखर्जी ने मीडिया के सामने कहा, मैं भारत के लोगों के प्रति विनम्रता और आभार की भावना के साथ इस महान सम्मान को स्वीकार करता हूं। यह मैंने पहले भी कई बार कहा है और फिर से कह रहा हूं कि मैंने देश के लोगों को जितना दिया है, मुझे उससे कहीं ज्यादा इस महान देश के लोगों से मुझे मिला है।
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि सिटिजन मुखर्जी देश के सभी सिटिजन का आभार व्यक्ति करता है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर खुशी जताते हुए शुक्रवार को कहा कि मुखर्जी ने अपने निस्वार्थ कार्यों से देश की विकास यात्रा में मजबूत छाप छोड़ी है।
Former President Dr Pranab Mukherjee: But at the same time, with all humility, I accept this honour. I have conveyed my appreciation by talking to the President of the Republic. https://t.co/UXiJe3z40x
— ANI (@ANI) January 26, 2019
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी को गर्व है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे एक व्यक्ति के योगदान को पहचान और सम्मान दिया गया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'प्रणव दा, भारत रत्न के लिए बधाई। कांग्रेस पार्टी को गर्व है कि जनसेवा एवं राष्ट्र निर्माण में हमारे एक अपने के असीम योगदान को पहचान और सम्मान मिला है।'