दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में भड़काऊ और विवादित बयान देने वाले जेएनयू छात्र शरजील इमाम की मां अफशां राहिम ने बेटे का बचाव किया है.अफशां राहिम ने मीडिया को लिखे एक प्रेस नोट में कहा है कि शरजील के बयान को मीडिया के द्वारा तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. साथ ही शरजील की मां ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके रिश्तेदारों को परेशान कर रही है जबकि इन सबसे उनका कोई लेना-देना नहीं है.
बिहार: जहानाबाद में शाहीन बाग मास्टरमाइंड शारजील इमाम के आवास पर पुलिस ने छापा मारा pic.twitter.com/cYg5GMy79x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2020
अफशां राहिम का कहना है कि पुलिस और दूसरी एजेंसियां उन्हें धमका रही है इससे उनको सदमा पहुंच रहा है. जबकि कानून पर हमारा पूरा भरोसा है और हम हर तरह से सहयोग के लिए तैयार है. अफशां ने लिखित बयान जारी किया. बता दें कि शरजील अभी भी कानून के शिकंजे से बाहर है और उसकी तलाश की जा रही है. शरजील इमाम की तलाश में बिहार के जहानाबाद में पुलिस ने छापेमारी भी की लेकिन वह घर पर नहीं मिला. बाद में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. तीनों को पुलिस ने पीआर बॉन्ड के तहत छोड़ दिया है. शरजील इमाम के चाचा ने शरजील की आते ही पुलिस के समक्ष सरेंडर करने का एसपी को भरोसा दिया है.
शरजील के खिलाफ 3 जगहों पर देशद्रोह का केस दर्ज
शरजील के खिलाफ यूपी समेत 3 जगहों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. शरजील के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी मामला दर्ज कर लिया है. दंगा भड़काने की मंशा से दिए गए भाषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है. वहीं उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से यूपी पुलिस की दो टीम शरजील को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली रवाना हो चुकी हैं. शनिवार को शरजील के खिलाफ असम और अलीगढ़ में मामले दर्ज किए गए थे.
शरजील इमाम के बारे में कहा जा रहा है कि दिल्ली के शाहीनबाग में चल रहे प्रदर्शन की बुनियाद उसी के द्वारा रखी गयी थी, बाद में पुलिस का दबाव बना तो 2 जनवरी को शरजील इमाम ने इससे अलग होने की बात कही. हालांकि शाहीनबाग प्रदर्शन से जुड़े लोग शरजील के दावों को खारिज कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस प्रदर्शन को महिलाओं ने शुरू किया था और वो आज भी इसका नेतृत्व कर रही हैं. बता दें कि, शरजील इमाम का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो असम को भारत से अलग करने की बात कह रहा था.