प्रियंका गांधी वाड्रा को मिला नोटिस, तीन दिन के अंदर देना होगा जवाब, जानें- पूरा मामला

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रियंका को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है.

Update: 2019-05-02 17:21 GMT

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को नोटिस जारी किया गया है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रियंका को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है. प्रियंका पर अपनी कैंपेनिंग में बच्चों का इस्तेमाल करने का आरोप है. बीजेपी का आरोप है कि प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द बुलवाए.

बता दें, गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो को शेयर करते हुए अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रियंका बच्चों को अपशब्द बोलने को कहती हैं. वह बच्चों को पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द बोलने को कहती हैं. आप बच्चों का इस्तेमाल राजनीतिक प्रचार के लिए नहीं कर सकते. इससे बच्चे क्या सीखेंगे. मैं सभी सभ्य परिवारों से कहूंगी कि वे अपने बच्चों को प्रियंका गांधी से दूर रखें.



हालांकि, स्मृति ईरानी के इस आरोप पर प्रियंका ने सफाई दी थी. उन्होंने कहा था, 'मैंने बच्चों को नारे लगाने से मना किया क्योंकि मेरे ख्याल से प्रधानमंत्री के लिए ये सही नहीं है. बीजेपी ने टेप बदल दिया और मेरी रोकने वाली बात को हटा दिया. अब वे लोग आरोप लगा रहे हैं, ये उनकी आदत है. वे सच को तोड़ मरोड़ रहे हैं और मेरा काम सच बोलना है.'



राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रियंका गांधी से पूछा है कि बच्चे कौन हैं और इन्हें यहां पर कौन लाया था. साथ ही ये भी पूछा गया है कि क्या उन्होंने बच्चों से नारे लगवाए थे? प्रियंका गांधी को तीन दिनों के अंदर इस नोटिस का जवाब देना है.

Tags:    

Similar News