प्रियंका गांधी वाड्रा को मिला नोटिस, तीन दिन के अंदर देना होगा जवाब, जानें- पूरा मामला
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रियंका को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है.
कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को नोटिस जारी किया गया है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रियंका को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है. प्रियंका पर अपनी कैंपेनिंग में बच्चों का इस्तेमाल करने का आरोप है. बीजेपी का आरोप है कि प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द बुलवाए.
बता दें, गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो को शेयर करते हुए अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रियंका बच्चों को अपशब्द बोलने को कहती हैं. वह बच्चों को पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द बोलने को कहती हैं. आप बच्चों का इस्तेमाल राजनीतिक प्रचार के लिए नहीं कर सकते. इससे बच्चे क्या सीखेंगे. मैं सभी सभ्य परिवारों से कहूंगी कि वे अपने बच्चों को प्रियंका गांधी से दूर रखें.
हर दिन अपने संस्कार का परिचय देती श्रीमती वाड्रा। गालियाँ कम थी जो अब समर्थकों से जानवर तक बुलवा रही हैं प्रधानमंत्री जी को .. Shame! https://t.co/XB5I4Zq3aC
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 2, 2019
हालांकि, स्मृति ईरानी के इस आरोप पर प्रियंका ने सफाई दी थी. उन्होंने कहा था, 'मैंने बच्चों को नारे लगाने से मना किया क्योंकि मेरे ख्याल से प्रधानमंत्री के लिए ये सही नहीं है. बीजेपी ने टेप बदल दिया और मेरी रोकने वाली बात को हटा दिया. अब वे लोग आरोप लगा रहे हैं, ये उनकी आदत है. वे सच को तोड़ मरोड़ रहे हैं और मेरा काम सच बोलना है.'
National Commission for Protection of Child Rights has issued a notice to Priyanka Gandhi Vadra stating 'a video in which it is seen that children are being involved in campaigning and can be seen shouting slogans using derogatory remarks and abusive language in your presence' pic.twitter.com/p6hlBUmo8V
— ANI (@ANI) May 2, 2019
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रियंका गांधी से पूछा है कि बच्चे कौन हैं और इन्हें यहां पर कौन लाया था. साथ ही ये भी पूछा गया है कि क्या उन्होंने बच्चों से नारे लगवाए थे? प्रियंका गांधी को तीन दिनों के अंदर इस नोटिस का जवाब देना है.