PM मोदी का आज पहली बार 'मन की बात' का समय बदला,शाम को इस समय करेंगे संबोधित

पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम का 26 जनवरी को 61वां संस्करण होगा.

Update: 2020-01-26 06:05 GMT

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज साल 2020 का अपना पहला 'मन की बात' कार्यक्रम करेंगे. आमतौर पर रविवार सुबह 11 बजे रेडियो पर प्रसारित होने वाले 'मन की बात कार्यक्रम' के प्रसारण के समय में इस बार बदलाव किया गया है. गणतंत्र दिवस होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम आज शाम 6 बजे होगा. पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम का यह 61वां संस्करण होगा.

ऑल इंडिया रेडियो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, पीएम मोदी का 2020 में होने वाला पहला मन की बात कार्यक्रम 26 जनवरी को किया जाएगा. इसमें ये भी बताया गया है कि पीएम मोदी का पहला संबोधन शाम 6 बजे होगा. ऐसा पहली बार होगा जब पीएम मोदी के कार्यक्रम के समय में बदलाव किया गया हो।


Tags:    

Similar News