राहुल का बड़ा ऐलान, 'गरीबों के खाते में हर साल 72 हजार रुपये सीधे डाले जाएंगे'

ये पैसे न्यूनतम आय के तहत दिए जाएंगे. इस स्कीम का नाम 'न्याय स्कीम' दिया गया है.

Update: 2019-03-25 08:48 GMT

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पिछले पांच साल में देश की जनता ने काफी तकलीफें झेली हैं. राहुल ने ऐलान किया है कि अगर उनकी सरकार आती है तो देश के 20 फीसदी गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे. ये पैसे न्यूनतम आय के तहत दिए जाएंगे. इस स्कीम का नाम 'न्याय स्कीम' दिया गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष का वादा है कि इस स्कीम से देश के 25 करोड़ लोगों फायदा पहुंचेगा. राहुल ने कहा कि अगर आपकी आमदनी 12 हजार रुपये से कम है, तो हम आपकी आय 12000 रुपये तक पहुंचाएंगे. यानी अगर आपकी आय 8000 रुपये है तो फिर सरकार की ओर से 4000 रुपए दिए जाएंगे.



Tags:    

Similar News