IPL 2025: नीलामी में लास्ट मूमेंट पर शॉर्टलिस्ट हुए ये 3 खिलाड़ी, जोफ्रा आर्चर सहित ये नाम हैं शामिल
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1574 खिलाड़ियों ने अपने नाम ड्राफ्ट किए थे, जिसमें से फ्रेंचाइजियों ने मिलकर 574 खिलाड़ियों के नामों को शॉर्टलिस्ट किया था.
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को अब कुछ ही घंटे बचे हुए हैं. इस नीलामी में 1574 खिलाड़ियों ने अपने नाम ड्राफ्ट किए थे, जिसमें से फ्रेंचाइजियों ने मिलकर 574 खिलाड़ियों के नामों को शॉर्टलिस्ट किया था. लेकिन, अब नीलामी से तुरंत पहले 3 और खिलाड़ी हैं, जिनके नाम टीम ने शॉर्टलिस्ट किए हैं. इसमें से हर किसी को जोफ्रा आर्चर के बारे में मालूम है. तो आइए आपको बाकी के 2 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं... अब नीलामी में 574 नहीं बल्कि 577 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है.
सौरभ नेत्रावकर
यूएसए के सौरभ नेत्रवलकर ने टी-20 वर्ल्ड कप 2025 में काफी प्रभावित किया था. उन्होंने भारत के खिलाफ विकेटचटकाऊ गेंदबाजी कर एक से एक बड़े विकेट लिए थे. सौरभ यूएसए में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब करते हैं, लेकिन वह मूल रूप से भारतीय हैं. पहले तो खबर आई थी कि किसी भी फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. लेकिन फिर IPL 2025 मेगा ऑक्शन से ठीक पहले उन्हें नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है.
इसका मतलब है कि उन्हें खरीददार मिलने के काफी चांसेस हैं. सौरभ एक 33 साल के सौरभ एक मिडियम पेसर हैं. उन्होंने अब तक 36 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 21.58 के औसत से 36 विकेट ले चुके हैं. अब देखने वाली बात होगी कि ये इंटरनेशनल स्टार किस टीम से खेलता नजर आएगा.
हार्दिक तमोरे
घरेलू क्रिकेटर हार्दिक तमोरे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. हार्दिक को भी पहले तो शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया, लेकिन मेगा ऑक्शन से जस्ट पहले उन्हें नीलामी में शामिल करने के लिए चुना गया है. तमोरे घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं. वैसे तो उनके बेस प्राइज को लेकर अभी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि ये प्लेयर 20 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ नीलामी में आया होगा.
577 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
IPL 2025 मेगा ऑक्शन को शुरू होने में चंद घंटों का ही समय बचा है. मगर, बीसीसीआई इसके आयोजन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. पहले नीलामी में 1574 खिलाड़ियों ने अपने नाम ड्राफ्ट किए थे, जिसमें से 574 प्लेयर्स के नाम शॉर्टलिस्ट हुए. फिर 3 प्लेयर्स और जुड़े, मतलब अब कुल 577 खिलाड़ी नीलामी में उतर रहे हैं. सभी 10 टीमों में से मिलाकर कुल 204 स्लॉट खाली हैं, यानी अधिकतम 204 प्लेयर्स ही बिक सकेंगे.