एनआईए कोर्ट में जज के इन सवालों का जवाब नहीं दे सकी प्रज्ञा ठाकुर
उसने जवाब दिया- 'मुझे नहीं पता।
मुंबई। भोपाल के भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर मालेगांव विस्फोट मामले में आज एनआईए कोर्ट में पेश हुई। जब एनआईए जज वीएस पडालकर ने प्रज्ञा से मालेगांव विस्फोट पर सवाल किये तो वो सवालों का जवाब नही दे सकी। मालेगांव ब्लास्ट केस एनआईए जज ने प्रज्ञा ठाकुर से पूछा कि अब तक जांच किए गए सभी गवाहों ने कहा है कि 29 सितंबर 2008 को एक धमाका हुआ था जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। आपका क्या कहना है?' जिस पर उसने जवाब दिया- 'मुझे नहीं पता।'
आपको बतादे कि इससे पहले पज्ञा को गुरुवार को भी कोर्ट में पेश होना था लेकिन वह पेश नहीं सकी थीं।. उनके वकील प्रशांत मागू ने कोर्ट से कहा, वह हाई ब्लड प्रेशर से परेशान हैं और सफर नहीं कर सकतीं। हालांकि अदालत ने उन्हें एक दिन की मोहलत देते हुए शुक्रवार को पेश होने के लिए निर्देश दिया था। सभी आरोपितों को सप्ताह मे एक बार एनआईए कोर्ट पेश होना है।