पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी ने आज विधानसभा में की घोषणा,आशा कार्यकर्ताओं का वेतन 6,000 रुपये से बढ़ाकर किया 10,000 रुपये
देश में महंगाई के दौर में अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों के घर खर्चे को देखते हुए सभी समझदार नेता परेशान नजर आ रहे है। इसी क्रम में आज पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी ने बड़ी घोषणा करते हुए आशा कार्यकर्ताओं का वेतन चार हजार रुपये बढ़ा दिया।
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी ने आज विधानसभा में घोषणा की कि आशा कार्यकर्ताओं का वेतन 6,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 किया जाता है। मुख्यमंत्री के इस बयांन से आशा कार्यकर्ताओं मेन खुशी की लहर दौड़ गई।
इससे पहले 1 अप्रैल 2022 को एक आशा कार्यकर्ता का वेतन 3,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये कर दिया गया था। जिसे आज फिर एक साल के भीतर पुनः चार हजार रुपये बढ़ाकर 10000 हजार रुपये किया गया है। लिहाजा बीते दो वर्ष में आशा कार्यकर्ताओं का वेतन 3000 हजार से 10000 हजार रुपये हो गया है।
बता दें कि यह वेतन भी बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन 3000 हजार के मुकाबले काफी ज्यादा है यह बढ़ोत्तरी तीन गुने से ज्यादा हुई है। सरकार अपने संविदा कर्मियों के वेतन को लेकर फिक्रमंद नजर या रही है।