राहुल गांधी वायनाड के दौरे पर क्यों गये ?
वायनाड से राहुल 4,31,770 मतों से जीत हासिल किये है
केरल। 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो सीटों से चुनाव लड़े थे। एक अपनी परंपरागत सीट अमेठी और केरल के वायनाड से लेकिन वो अमेठी से तो हार गये और वायनाड से ज्यादा मतों से जीतने में कामयाब रहे। अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी जीत दर्ज की। आज चुनाव जीतकर पहली बार राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जाकर वहा के मतादाताओं को धन्यवाद करेंगे। वायनाड से राहुल 4,31,770 मतों से जीत हासिल किये है।
आपको बता दे कि 17 वीं लोकसभा में भाजपा एतिहासिक जीत दर्ज करते हुए। ३०३ सीटों पर कब्जा जमाये रखा। वही कांग्रेस केवल 52 सीटों पर जीत सकी है। यहा तक की कई राज्यों में कांग्रेस अपना खाता भी नही खोल पाई है। यूपी से केवल रायबरेली एसी सीट थी जो सोनिया गांधी जीती है। मध्यप्रदेश से में भी केवल एक सीट पर जीत दर्ज हुई है । वो है मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के पुत्र का शेष पर भाजपा की विजय हुई है।