लोकसभा चुनाव 2019 की सबसे बड़ी जिम्मेदारी मिली राजनाथ सिंह को

Update: 2019-01-06 13:41 GMT

लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सभी पार्टी के जिम्मेदार नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है. पार्टी ने इस बार सबसे बड़ी जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथसिंह को दी गई है. उनके साथ ही वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी जिम्मेदारी दी गई है. 


बीजेपी ने पार्टी का संकल्प पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी राजनाथसिंह और अरुण जेटली के नेत्रत्व में बीस सदस्सीय समिति गठित की गई है. इसमें रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण , थावरचंद गहलोत , रविशंकर प्रसाद , मुख़्तार अब्बास नकवी समेत कई बड़े नेता शामिल किये गये है. 




 वहीं प्रचार पसार समिति के अध्यक्ष अरुण जेटली बनाये गये है. उनके साथ पियूष गोयल , महेश शर्मा , सतीश उपाध्याय समेत कई नेता बनाये गये है. जबकि सामाजिक संगठनो से सहयोग लेने की जिम्मेदारी नितिन गडकरी के नेत्रत्व में कैलाश विजयवर्गीय , लक्ष्मीकांत बाजपेयी समेत कई नेताओं को दी गई है. 




Tags:    

Similar News