सुप्रीमकोर्ट ने यूपी पुलिस की मुठभेड़ पर किया सवाल खड़ा, अगली सुनवाई की दी तारीख
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस दिया कि वह राज्य में हालिया मुठभेड़ हत्याओं की सीबीआई या एसआईटी जांच की निगरानी करे। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई कहते हैं कि यह एक बहुत गंभीर मामला है, जिस पर विस्तृत सुनवाई की आवश्यकता है। 12 फरवरी को आगे की सुनवाई जारी रहेगी।
उत्तर प्रदेश में हालिया पुलिस मुठभेड़ (इनकाउंटर) पर पड़ी याचिका पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि राज्य में हालिया हुई घटनाओं की जांच सीबीआई या एसआईटी की निगरानी में सरकार स्वंय अपनी देखरेख में करे। इस मामले को लेकर अगली तारीख 12 फरवरी को जारी रहेगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार मुठभेड़ की खबरें आ रही है। जिसमें खासकर अलीगढ़ , नोएडा , मेरठ , मुजफ्फरनगर समेत कई जिले है। सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश एक जनहित याचिका पर किया है जिसने इस मामलों पर दायर की है।