लापता विमान एएन-32 : दुर्घटनाग्रस्त जगह पर नहीं पहुंची भारतीय वायुसेना की टीम, सभी 13 लोग मृत घोषित
AN -32 विमान में चालक दल के आठ सदस्य और पांच अन्य यात्री मौजीद थे।
नई दिल्ली । भारतीय वायुसेना के लापता विमान एएन-32 का मलबा अरुणाचल प्रदेश के लीपो के उत्तरी क्षेत्र में मिला है। ये जानकारी भारतीय वायुसेना ने दी कि लापता एएन-32 विमान का मलबा लीपो से 16 किलोमीटर उत्तर की ओर विमान की खोज में लगे एमआई-17 हेलिकॉप्टर द्वारा देखा गया। AN-32: क्रैश की साइट पर पहुंची भारतीय वायुसेना की टीम के द्वारा विमान में मौजूद सभी 13 क्रू मेंबर्स की मौत की पुष्टी की गई। अब भारतीय वायुसेना ने सभी विमान में सवार लोंगों की मौत की पुष्टि कर दी है।
वायुसेना अब यह पता लगा रही है कि जो मलबा मिला है वह क्या लापता एएन-32 ट्रांसपोर्ट विमान का ही है। विमान का मलबा जिस स्थान पर मिला है वह अरुणाचल प्रदेश में एएन-32 के उड़ान मार्ग से करीब 15-20 किलोमीटर उत्तर की ओर है। वायु सेना ने कहा कि बचे लोगों की स्थिति जानने के प्रयास किए जा रहे हैं।
AN-32: क्रैश की साइट पर पहुंची भारतीय वायुसेना की टीम। विमान में मौजूद सभी 13 क्रू मेंबर्स की मौत की पुष्टी की गई। अब भारतीय वायुसेना ने सभी विमान में सवार लोंगों की मौत की पुष्टि कर दी है।
लापता विमान एएन-35 को खोजने वाले में 15 पर्वतारोहियों को सभी उपकरणों के साथ Mi-17s और ALH द्वारा शामिल किया गया था। वे अभी तक दुर्घटनाग्रस्त जगह पर मौसम सही नही होने के कारण दुर्घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाए हैं। कठिन इलाके और मौसम के कारण टीम रात भर डेरा डाले रहेगी। हो सकता है कि कल यानि गुरुवार को टीम दुर्घटना स्थल के करीब होगी।
आपको बतादे कि वायुसेना का ए एन-32 विमान असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था। उसमें चालक दल के सदस्यों समेत कुल 13 लोग सवार थे। जिसमें चालक दल के आठ सदस्य और पांच अन्य यात्री मौजीद थे। सूत्रों ने बताया कि विमान ने जोरहाट से दोपहर बाद 12.25 बजे उड़ान भरी थी। वह अरुणाचलप्रदेश के वेस्ट सियांग जिले में स्थित मेचुका एडवांस लैडिंग ग्राउंड जा रहा था। रास्ते में दोपहर 01.00 बजे के करीब संबध्द एजेसियों से विमान का संपर्क टूट गया। उसके बाद से विमान से कोई संपर्क नही हो पाया है विमान के गंतव्य तक नही पहुंचने पर वायुसेना ने जरुरी कार्यवाई शुरु कर दी थी। और अन्य विमान को उसकी तलाश के लिए लगाया गया।
Rescue update of #AN32Aircraft : 15 mountaineers have been inducted by Mi-17s&ALH with all equipment. They are yet to reach the crash site due to inclement weather&terrain. Team will be camping overnight due to difficult terrain&weather; will close in to the crash site tomorrow. pic.twitter.com/66O6kYx5VM
— ANI (@ANI) June 12, 2019